View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3291 | Date: 07-Mar-19991999-03-07शंका-कुशंकाएँ तेरे जीवन में जैसे बढ़ती जाएगीhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=shankakushankaem-tere-jivana-mem-jaise-badhati-jaegiशंका-कुशंकाएँ तेरे जीवन में जैसे बढ़ती जाएगी,

शक्ति तेरे जीवन की ये कम करती जाएगी।

चाहेगा तू पीछा छुड़ाना, पर दामन ना ये तेरा छोड़ना चाहेगी,

ऐसी हालत में रहना, बड़ी कठिनाई हो जाएगी।

तेरे ना चाहने पर भी पास तेरे ये आ जाएगी,

विश्वास को तेरे ये कमजोर करती जाएगी ।

सरल रास्ते को ये और भी पथरीला बनाएगी,

शंका-कुशंका से मुक्त होने की इच्छा जब तेरी प्रबल हो जाएगी ।

दिल में तेरे जब सच्ची मोहब्बत जग जाएगी,

बुद्धि तेरी अपनेआप विशुद्ध हो जाएगी ।

शंका-कुशंकाएँ तेरे जीवन में जैसे बढ़ती जाएगी

View Original
Increase Font Decrease Font

 
शंका-कुशंकाएँ तेरे जीवन में जैसे बढ़ती जाएगी,

शक्ति तेरे जीवन की ये कम करती जाएगी।

चाहेगा तू पीछा छुड़ाना, पर दामन ना ये तेरा छोड़ना चाहेगी,

ऐसी हालत में रहना, बड़ी कठिनाई हो जाएगी।

तेरे ना चाहने पर भी पास तेरे ये आ जाएगी,

विश्वास को तेरे ये कमजोर करती जाएगी ।

सरल रास्ते को ये और भी पथरीला बनाएगी,

शंका-कुशंका से मुक्त होने की इच्छा जब तेरी प्रबल हो जाएगी ।

दिल में तेरे जब सच्ची मोहब्बत जग जाएगी,

बुद्धि तेरी अपनेआप विशुद्ध हो जाएगी ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


śaṁkā-kuśaṁkāēm̐ tērē jīvana mēṁ jaisē baḍha़tī jāēgī,

śakti tērē jīvana kī yē kama karatī jāēgī।

cāhēgā tū pīchā chuḍa़ānā, para dāmana nā yē tērā chōḍa़nā cāhēgī,

aisī hālata mēṁ rahanā, baḍa़ī kaṭhināī hō jāēgī।

tērē nā cāhanē para bhī pāsa tērē yē ā jāēgī,

viśvāsa kō tērē yē kamajōra karatī jāēgī ।

sarala rāstē kō yē aura bhī patharīlā banāēgī,

śaṁkā-kuśaṁkā sē mukta hōnē kī icchā jaba tērī prabala hō jāēgī ।

dila mēṁ tērē jaba saccī mōhabbata jaga jāēgī,

buddhi tērī apanēāpa viśuddha hō jāēgī ।