View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3291 | Date: 07-Mar-19991999-03-071999-03-07शंका-कुशंकाएँ तेरे जीवन में जैसे बढ़ती जाएगीSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=shankakushankaem-tere-jivana-mem-jaise-badhati-jaegiशंका-कुशंकाएँ तेरे जीवन में जैसे बढ़ती जाएगी,
शक्ति तेरे जीवन की ये कम करती जाएगी।
चाहेगा तू पीछा छुड़ाना, पर दामन ना ये तेरा छोड़ना चाहेगी,
ऐसी हालत में रहना, बड़ी कठिनाई हो जाएगी।
तेरे ना चाहने पर भी पास तेरे ये आ जाएगी,
विश्वास को तेरे ये कमजोर करती जाएगी ।
सरल रास्ते को ये और भी पथरीला बनाएगी,
शंका-कुशंका से मुक्त होने की इच्छा जब तेरी प्रबल हो जाएगी ।
दिल में तेरे जब सच्ची मोहब्बत जग जाएगी,
बुद्धि तेरी अपनेआप विशुद्ध हो जाएगी ।
शंका-कुशंकाएँ तेरे जीवन में जैसे बढ़ती जाएगी