View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3018 | Date: 05-Dec-19981998-12-05अपने दिल की बातें प्रभु को तू बोल देhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apane-dila-ki-batem-prabhu-ko-tu-bola-deअपने दिल की बातें प्रभु को तू बोल दे,

अपने मन की खिड़कियों को तू प्रभु के सामने खोल दे ।

अपनी चाहतों को नया तू एक मोड़ दे ।

इस जग को तू प्यार भरे कुछ बोल दे ।

पाया ये जीवन तुमने, तो इसका कुछ अच्छा मोल दे ।

जो भी कुछ है दिल में, वह सब तू प्रभु से बोल दे ।

जीवन में अपने भक्ति रस को घोल दे ।

की बहुत अब अपनी मनमानियों को तू छोड़ दे ।

रंग के प्रभु के रंग में, प्रभु को अपने प्यार का रंग दे ।

के अपनेआप को तू , अपने श्री चरणों में सौंप दे ।

अपने दिल की बातें प्रभु को तू बोल दे

View Original
Increase Font Decrease Font

 
अपने दिल की बातें प्रभु को तू बोल दे,

अपने मन की खिड़कियों को तू प्रभु के सामने खोल दे ।

अपनी चाहतों को नया तू एक मोड़ दे ।

इस जग को तू प्यार भरे कुछ बोल दे ।

पाया ये जीवन तुमने, तो इसका कुछ अच्छा मोल दे ।

जो भी कुछ है दिल में, वह सब तू प्रभु से बोल दे ।

जीवन में अपने भक्ति रस को घोल दे ।

की बहुत अब अपनी मनमानियों को तू छोड़ दे ।

रंग के प्रभु के रंग में, प्रभु को अपने प्यार का रंग दे ।

के अपनेआप को तू , अपने श्री चरणों में सौंप दे ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


apanē dila kī bātēṁ prabhu kō tū bōla dē,

apanē mana kī khiḍa़kiyōṁ kō tū prabhu kē sāmanē khōla dē ।

apanī cāhatōṁ kō nayā tū ēka mōḍa़ dē ।

isa jaga kō tū pyāra bharē kucha bōla dē ।

pāyā yē jīvana tumanē, tō isakā kucha acchā mōla dē ।

jō bhī kucha hai dila mēṁ, vaha saba tū prabhu sē bōla dē ।

jīvana mēṁ apanē bhakti rasa kō ghōla dē ।

kī bahuta aba apanī manamāniyōṁ kō tū chōḍa़ dē ।

raṁga kē prabhu kē raṁga mēṁ, prabhu kō apanē pyāra kā raṁga dē ।

kē apanēāpa kō tū , apanē śrī caraṇōṁ mēṁ sauṁpa dē ।