View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3018 | Date: 05-Dec-19981998-12-051998-12-05अपने दिल की बातें प्रभु को तू बोल देSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apane-dila-ki-batem-prabhu-ko-tu-bola-deअपने दिल की बातें प्रभु को तू बोल दे,
अपने मन की खिड़कियों को तू प्रभु के सामने खोल दे ।
अपनी चाहतों को नया तू एक मोड़ दे ।
इस जग को तू प्यार भरे कुछ बोल दे ।
पाया ये जीवन तुमने, तो इसका कुछ अच्छा मोल दे ।
जो भी कुछ है दिल में, वह सब तू प्रभु से बोल दे ।
जीवन में अपने भक्ति रस को घोल दे ।
की बहुत अब अपनी मनमानियों को तू छोड़ दे ।
रंग के प्रभु के रंग में, प्रभु को अपने प्यार का रंग दे ।
के अपनेआप को तू , अपने श्री चरणों में सौंप दे ।
अपने दिल की बातें प्रभु को तू बोल दे