View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4096 | Date: 10-Apr-20012001-04-102001-04-10अरे ओ इनायत के दाता, इनायत अपनी बरसाओSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=are-o-inayata-ke-data-inayata-apani-barasaoअरे ओ इनायत के दाता, इनायत अपनी बरसाओ,
कि मैं एक शिकायत तेरी, मुझे तुम सुलझाओ,
अपनाओ या ठुकराओ, पर मुझे तुम सुलझाओ,
उलझनों की मैं उलझन, कि अब मुझे सुलझाओ ।
आया पास तेरे कि कुछ अपनी मौजूदगी का जलवा दिखाओ,
इलजामों से नवाजो या प्यार से सँवारो ।
चाहे नजरें मिलाओ, या नजरें चुराओ,
करना है जो काज आप करते जाओ, पर मैं एक शिकायत ....
तुमसे है अस्तित्व मेरा, इस बात को ना ठुकराओ,
या मुझे या फिर अपनी इस लीला को तुम मिटाओ, कि शिकायत .....
अरे ओ इनायत के दाता, इनायत अपनी बरसाओ