View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4097 | Date: 14-Apr-20012001-04-142001-04-14किया हमने बहुत परेशान तुझको, तूने ना कभी परेशान कियाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kiya-hamane-bahuta-pareshana-tujako-tune-na-kabhi-pareshana-kiyaकिया हमने बहुत परेशान तुझको, तूने ना कभी परेशान किया,
के गिर रहे थे जब हम आकर सदा तूने हमको थाम लिया ।
किये हमने बहाने बहुत ना तूने कभी बहाने किये,
जानते हुए भी सबकुछ तू तो सदा मुस्कुराता रहा ।
इलजाम दिया बहुत तुझको ना तूने कभी इलजाम दिया,
जो भी दिया हमने तुझे, तू उसे अपनाता गया ।
कि छोड़ी हमने अपनी मर्यादा, ना तू कभी अपने नियम से परे गया,
जरूरत होने पर ना रूका, तूने सबकुछ पलभर किया ।
दिया दिया दिल हमने तुझको, हमने ये बार-बार कहा,
लुटा दिया तूने अपना सबकुछ, फिर भी तू खामोश रहा ।
समझ में आया अब कि क्यों फाँसला दरमियान रहा ।
किया हमने बहुत परेशान तुझको, तूने ना कभी परेशान किया