View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4097 | Date: 14-Apr-20012001-04-14किया हमने बहुत परेशान तुझको, तूने ना कभी परेशान कियाhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kiya-hamane-bahuta-pareshana-tujako-tune-na-kabhi-pareshana-kiyaकिया हमने बहुत परेशान तुझको, तूने ना कभी परेशान किया,

के गिर रहे थे जब हम आकर सदा तूने हमको थाम लिया ।

किये हमने बहाने बहुत ना तूने कभी बहाने किये,

जानते हुए भी सबकुछ तू तो सदा मुस्कुराता रहा ।

इलजाम दिया बहुत तुझको ना तूने कभी इलजाम दिया,

जो भी दिया हमने तुझे, तू उसे अपनाता गया ।

कि छोड़ी हमने अपनी मर्यादा, ना तू कभी अपने नियम से परे गया,

जरूरत होने पर ना रूका, तूने सबकुछ पलभर किया ।

दिया दिया दिल हमने तुझको, हमने ये बार-बार कहा,

लुटा दिया तूने अपना सबकुछ, फिर भी तू खामोश रहा ।

समझ में आया अब कि क्यों फाँसला दरमियान रहा ।

किया हमने बहुत परेशान तुझको, तूने ना कभी परेशान किया

View Original
Increase Font Decrease Font

 
किया हमने बहुत परेशान तुझको, तूने ना कभी परेशान किया,

के गिर रहे थे जब हम आकर सदा तूने हमको थाम लिया ।

किये हमने बहाने बहुत ना तूने कभी बहाने किये,

जानते हुए भी सबकुछ तू तो सदा मुस्कुराता रहा ।

इलजाम दिया बहुत तुझको ना तूने कभी इलजाम दिया,

जो भी दिया हमने तुझे, तू उसे अपनाता गया ।

कि छोड़ी हमने अपनी मर्यादा, ना तू कभी अपने नियम से परे गया,

जरूरत होने पर ना रूका, तूने सबकुछ पलभर किया ।

दिया दिया दिल हमने तुझको, हमने ये बार-बार कहा,

लुटा दिया तूने अपना सबकुछ, फिर भी तू खामोश रहा ।

समझ में आया अब कि क्यों फाँसला दरमियान रहा ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


kiyā hamanē bahuta parēśāna tujhakō, tūnē nā kabhī parēśāna kiyā,

kē gira rahē thē jaba hama ākara sadā tūnē hamakō thāma liyā ।

kiyē hamanē bahānē bahuta nā tūnē kabhī bahānē kiyē,

jānatē huē bhī sabakucha tū tō sadā muskurātā rahā ।

ilajāma diyā bahuta tujhakō nā tūnē kabhī ilajāma diyā,

jō bhī diyā hamanē tujhē, tū usē apanātā gayā ।

ki chōḍa़ī hamanē apanī maryādā, nā tū kabhī apanē niyama sē parē gayā,

jarūrata hōnē para nā rūkā, tūnē sabakucha palabhara kiyā ।

diyā diyā dila hamanē tujhakō, hamanē yē bāra-bāra kahā,

luṭā diyā tūnē apanā sabakucha, phira bhī tū khāmōśa rahā ।

samajha mēṁ āyā aba ki kyōṁ phām̐salā daramiyāna rahā ।