View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3319 | Date: 12-Mar-19991999-03-121999-03-12तेरे मुँहसे निकले लफ्ज़ों में वल्ला, क्या बात होती है।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tere-munhase-nikale-laphjaom-mem-valla-kya-bata-hoti-haiतेरे मुँहसे निकले लफ्ज़ों में वल्ला, क्या बात होती है।
बेजान में भरदे जान, ऐसा तेरे लफ्ज़ों में जान होती है ।
सोये हमारे रोम -रोम को जगा दे, ऐसी आवाज होती है ।
हर एक लफ्ज़ तेरा दे ज़िंदगी, ऐसी जान होती है ।
टूटे दिलको जोड़े ऐसे, दिलमें दर्द को ना रहने देती है ।
तेरी आवाज में वल्ला, हमने माना कि जान होती है ।
दर्द के सागर को किया हमने हँसते मुस्कुराते पार है ।
तेरी एक आवाज ने ना होने दिया हमपर कोई वार है ।
निराशाओं से भरे जीवन में, आशा का दीप जगा देती है ।
तेरी एक आवाज़ हमें सबकुछ दे जाती है ।
तेरे मुँहसे निकले लफ्ज़ों में वल्ला, क्या बात होती है।