View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 652 | Date: 21-Mar-19941994-03-211994-03-21बहते हुए जज्बात को बहने देना, दिल के भावों को देखते रहनाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=bahate-hue-jajbata-ko-bahane-dena-dila-ke-bhavom-ko-dekhate-rahanaबहते हुए जज्बात को बहने देना, दिल के भावों को देखते रहना,
ना जज्बात की बहती धारा में तू बह जाना, ना भावों के भीतर तू समाना।
है ये तो तूफानी समुंदर, ना अपनी कश्ती इसमें चलाना,
डूब जाएगा तू तैरते तैरते, निकल जाएगी कश्ती तेरे हाथ से।
तिनका बनके बह जाएगा, ना इस तूफान से तू बच पाएगा,
खड़ा होगा किनारे पर, तो तेरा नही होगा कुछ नुकसान।
जाएगा जो एक बार अंदर, ना तूफान की टक्कर तू झेल पाएगा,
विचारों की लंगर को रखना बाँध के, वरना कश्ती तेरी डूब जाएगी।
कल का अमीर तू, पल में फकीर बन जाएगा,
रहना सावधान अपने ही भावों से, वरना कल तू ही पछताएगा ।
बहते हुए जज्बात को बहने देना, दिल के भावों को देखते रहना