View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2998 | Date: 13-Nov-19981998-11-131998-11-13चाहे इस संसार में रहकर करने पड़े मुझे कितने भी कामSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chahe-isa-sansara-mem-rahakara-karane-padae-muje-kitane-bhi-kamaचाहे इस संसार में रहकर करने पड़े मुझे कितने भी काम,
पर तेरा नाम तेरा ध्यान ना छूटे, ओ मेरे श्याम!
चाहत रहे दिल में मेरे सदा तेरी, ना ये छूटे मेरे राम!
करुँ मैं कुछ भी, पर करता रहूँ सदा याद तेरा नाम,
माना कुछ कठिन है ये काम, पर मुख से ना छूटे तेरा नाम,
परेशानियों से मैं परेशान होकर ना उलझूँ मैं तुझमें मेरे राम!
चाहे कैसा भी हो समाँ, होठों पर हो मेरे तेरा नाम,
चिंगारी कोई चूभे और करुँ याद तुझे, ना हो खुदगर्जी भरा व्यवहार,
तेरे प्यार में रहु डुबा सदा, ओ मेरे सुंदर श्याम!
ना खत्म होनेवाले इस सफर का, चाहे जो भी हो अंजाम पर ...
चाहे इस संसार में रहकर करने पड़े मुझे कितने भी काम