View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 2999 | Date: 16-Nov-19981998-11-16जिंदगी का दूजा नाम तो संघर्ष हैhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jindagi-ka-duja-nama-to-sangharsha-haiजिंदगी का दूजा नाम तो संघर्ष है,

ना टूटे संघर्ष करते-करते, यही सच्चा आदर्श है ।

धड़कती है धडकन दिल की, के साँसों का चल रहा संघर्ष है,

संघर्ष बिना कुछ नही यहाँ, के हर कदम पर संघर्ष है ।

पाना है कुछ तुझे जीवन में, तो पाने के लिए करना संघर्ष है,

इच्छाएँ है जबतक दिल में, तब तक बाकी ये संघर्ष है ।

आराम की बात क्या करनी, जहाँ चल रहा चारों ओर संघर्ष है,

ख्वाइशों की दौड में दौड रहे है, के ना खत्म होनेवाला संघर्ष है ।

चलता रहेगा ये संघर्ष तब तक, जब होते नही हम एकरूप है,

एकरूपता तेरी पानी है हमें, तो पहले करना हमें संघर्ष है ।

जिंदगी का दूजा नाम तो संघर्ष है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
जिंदगी का दूजा नाम तो संघर्ष है,

ना टूटे संघर्ष करते-करते, यही सच्चा आदर्श है ।

धड़कती है धडकन दिल की, के साँसों का चल रहा संघर्ष है,

संघर्ष बिना कुछ नही यहाँ, के हर कदम पर संघर्ष है ।

पाना है कुछ तुझे जीवन में, तो पाने के लिए करना संघर्ष है,

इच्छाएँ है जबतक दिल में, तब तक बाकी ये संघर्ष है ।

आराम की बात क्या करनी, जहाँ चल रहा चारों ओर संघर्ष है,

ख्वाइशों की दौड में दौड रहे है, के ना खत्म होनेवाला संघर्ष है ।

चलता रहेगा ये संघर्ष तब तक, जब होते नही हम एकरूप है,

एकरूपता तेरी पानी है हमें, तो पहले करना हमें संघर्ष है ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


jiṁdagī kā dūjā nāma tō saṁgharṣa hai,

nā ṭūṭē saṁgharṣa karatē-karatē, yahī saccā ādarśa hai ।

dhaḍa़katī hai dhaḍakana dila kī, kē sām̐sōṁ kā cala rahā saṁgharṣa hai,

saṁgharṣa binā kucha nahī yahām̐, kē hara kadama para saṁgharṣa hai ।

pānā hai kucha tujhē jīvana mēṁ, tō pānē kē liē karanā saṁgharṣa hai,

icchāēm̐ hai jabataka dila mēṁ, taba taka bākī yē saṁgharṣa hai ।

ārāma kī bāta kyā karanī, jahām̐ cala rahā cārōṁ ōra saṁgharṣa hai,

khvāiśōṁ kī dauḍa mēṁ dauḍa rahē hai, kē nā khatma hōnēvālā saṁgharṣa hai ।

calatā rahēgā yē saṁgharṣa taba taka, jaba hōtē nahī hama ēkarūpa hai,

ēkarūpatā tērī pānī hai hamēṁ, tō pahalē karanā hamēṁ saṁgharṣa hai ।