View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2999 | Date: 16-Nov-19981998-11-161998-11-16जिंदगी का दूजा नाम तो संघर्ष हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jindagi-ka-duja-nama-to-sangharsha-haiजिंदगी का दूजा नाम तो संघर्ष है,
ना टूटे संघर्ष करते-करते, यही सच्चा आदर्श है ।
धड़कती है धडकन दिल की, के साँसों का चल रहा संघर्ष है,
संघर्ष बिना कुछ नही यहाँ, के हर कदम पर संघर्ष है ।
पाना है कुछ तुझे जीवन में, तो पाने के लिए करना संघर्ष है,
इच्छाएँ है जबतक दिल में, तब तक बाकी ये संघर्ष है ।
आराम की बात क्या करनी, जहाँ चल रहा चारों ओर संघर्ष है,
ख्वाइशों की दौड में दौड रहे है, के ना खत्म होनेवाला संघर्ष है ।
चलता रहेगा ये संघर्ष तब तक, जब होते नही हम एकरूप है,
एकरूपता तेरी पानी है हमें, तो पहले करना हमें संघर्ष है ।
जिंदगी का दूजा नाम तो संघर्ष है