View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2997 | Date: 13-Nov-19981998-11-131998-11-13कुछ कहना चाहते है आप, पर कहे नही पाते है ।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kuchha-kahana-chahate-hai-apa-para-kahe-nahi-pate-haiकुछ कहना चाहते है आप, पर कहे नही पाते है ।
प्रभु कभी-कभी पाते हम ये एहसास, के आपसे कह पाते नही ।
आँखों की गहराई आपकी बोलती है, हम समझ पाते नही है ।
क्या करे हम के हमारी बेसमझी की दास्ताँ, कोई नई बात नही है ।
रूकावटें आती है बहुत बीच हमारे, के आप कुछ कह पाते नही है ।
ऐसा नही के आपको कुछ कहना नही, के आप कुछ कहना चाहते नही है ।
पर बाते है बहोत सारी, के बताकर बता सकते नही है ।
दिल की हालत को बयाँ करना आसान है जीतना, उतना आसान नही है ।
समझ सकते है हम कुछ, पर समझ सकते नही है ।
के प्रभु सुनना है हमें आपकी बातें कुछ और कहना नही है ।
कुछ कहना चाहते है आप, पर कहे नही पाते है ।