View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1765 | Date: 24-Sep-19961996-09-241996-09-24चैन अब ना मैं माँगता हूँ, चैन अब ना मैं चाहता हूँSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chaina-aba-na-maim-mangata-hum-chaina-aba-na-maim-chahata-humचैन अब ना मैं माँगता हूँ, चैन अब ना मैं चाहता हूँ,
जब ठानी है तुझे पाने की, तो कुछ और ना मैं चाहता हूँ।
चाहिए मुझे तड़प तेरे लिए मेरे दिल में, मैं तेरा प्यार भरना चाहता हूँ|
अब तक जो ना चाहा था वह अब चाहता हूँ|
बीते पल-पल मेरे तेरे संग, कि ये मैं चाहता हूँ|
माँगना नही है चैन मुझे, तुझसे मिल जाएगा वह, तुझे पाकर ये मैं जानता हूँ|
अपनेआप को ही, अपनेआप से ही, मैं चुराना चाहता हूँ|
है मंजूर मुझे सबकुछ तेरे लिए खुदा, कि मैं तुझको पाना चाहता हूँ|
चाहे हो जो भी हाल मेरा, पर हर हाल में याद तेरी चाहता हूँ|
बेकरारी मेरी बढ़ती रहे तुझे पाने की के अब में यही चाहता हूँ|
चैन अब ना मैं माँगता हूँ, चैन अब ना मैं चाहता हूँ