View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1764 | Date: 23-Sep-19961996-09-231996-09-23काफी है, काफी है तेरी प्यारभरी पुकार, मेरे लिए तो काफी है|Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kaphi-hai-kaphi-hai-teri-pyarabhari-pukara-mere-lie-to-kaphi-haiकाफी है, काफी है तेरी प्यारभरी पुकार, मेरे लिए तो काफी है|
काफी है, काफी है तेरी प्यार भरी नज़र, मेरे लिए तो काफी है|
मिटा देते है दिल से मेरे सारे झूठे एहसास, जगा देती है दिल में तेरे प्यार की प्यास।
रोक लेती है मुझे गलत राह पर चलने से, ऐसी है एक पुकार तेरी,
झूमने लग जाता हूँ मैं मस्ती में, छोड़ जाती है मुझ, पर ऐसा असर,
जी रही हूँ मैं जिसके दम पर वह मेरी जिंदगानी है,तेरी प्यार भरी नज़र
चाहत थी जो मेरी, की तुने इसे पूरी, ये तेरी मेहरबानी है|
मंजिल है तू मेरी, तुझे पाने के लिए मिला है साथ तेरा, वह मेरे लिए काफी है|
काफी है, काफी है तेरी प्यारभरी पुकार, मेरे लिए तो काफी है|