View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2268 | Date: 16-Sep-19971997-09-161997-09-16चल रही है साँसे, मगर ये जिंदगी लगती नही है।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chala-rahi-hai-sanse-magara-ye-jindagi-lagati-nahi-haiचल रही है साँसे, मगर ये जिंदगी लगती नही है।
करे तो कैसे करे तेरी बंदगी के, आवाज दिल से उठती नही है।
दिलों-दिमाग पर जो ना छाए तेरा नशा, तो ये आशिकी भी कोई आशिकी नही है।
दिल मेरा ना तड़पे तेरे लिए, तो ये मोहब्बत कोई मोहब्बत नही है।
ना धड़कता हो जो कोई दिल, उस दिल की इस जहाँ में कोई जरूरत नही है।
वैसे तो पा चुके है बहुत बार ये जिंदगी, पर इसे जिंदगी हम कहते नही है।
जो ना पाए तुझे, खुदा तो ऐसे जीने और मरने में कोई फर्क नही है।
तेरे सिवाय खो जाए कही और हम ऐ खुदा, तो ये बेवफाई नही और क्या है।
मतलब से आना हो पास तेरे, तो उसे प्यार हम कहते नही है।
पूजा तेरी करे और हम दुःखी रहे, इस बात का स्वीकार हम हरगिज करते नही है।
चल रही है साँसे, मगर ये जिंदगी लगती नही है।