View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 220 | Date: 13-Jul-19931993-07-131993-07-13चले हो जिस राह पर जीवन मेंSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chale-ho-jisa-raha-para-jivana-memचले हो जिस राह पर जीवन में,
हर कोई उसी राह पर तो चल दिया ।
मंजिल पाए ना पाए, आखिर तो वही राह पर ....
हो बड़े राजा-महाराजा, आखिर सब दूर हो गए।
ना रही पहचान कोई, जब जलकर राख हो गए,
ना रही कोई पहचान, ना गया कोई साथ,
ना आया कोई साथ, जाना पडा खाली हाथ।
सुनकर खबर कोई मुस्कुराए, तो कोई आँसू सार दिए।
याद आए चार दिन फिर तो भुल गए,
रिश्ते-नाते सब तो टूट गए जैसे तन से प्राण छुट गए।
चले हो जिस राह पर जीवन में