View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 2298 | Date: 01-Oct-19971997-10-01छोटीसी इस जिंदगी में बहुत दौर हमने है देखे।https://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chhotisi-isa-jindagi-mem-bahuta-daura-hamane-hai-dekheछोटीसी इस जिंदगी में बहुत दौर हमने है देखे।

पल-पल बदलनेवाले सारे रंगों को गौर से हमने है देखा।

कभी दर्द का शिकार, तो कभी बदलते चेहरे के रंग हमने है देखे।

मोहब्बत का गुलशन और नफरत के काँटे को भी हमने है देखे।

जलते हुए अंगारों को बुझते हुए भी हमने है देखे।

मिलन के मौसम और जुदाई के पल भी हमने है देखे।

अपने दिल के बेनूर रंग, हमने तो बार-बार है देखे।

खुशी भरे और गम भरे दोनों पल, हमने है देखे।

होनी को अनहोनी और अनहोनी को होनी, होते हुए हमने है देखे।

जिसे कहते है जिंदगी, उसके सारे रंग-रूप हमने है देखे

छोटीसी इस जिंदगी में बहुत दौर हमने है देखे।

View Original
Increase Font Decrease Font

 
छोटीसी इस जिंदगी में बहुत दौर हमने है देखे।

पल-पल बदलनेवाले सारे रंगों को गौर से हमने है देखा।

कभी दर्द का शिकार, तो कभी बदलते चेहरे के रंग हमने है देखे।

मोहब्बत का गुलशन और नफरत के काँटे को भी हमने है देखे।

जलते हुए अंगारों को बुझते हुए भी हमने है देखे।

मिलन के मौसम और जुदाई के पल भी हमने है देखे।

अपने दिल के बेनूर रंग, हमने तो बार-बार है देखे।

खुशी भरे और गम भरे दोनों पल, हमने है देखे।

होनी को अनहोनी और अनहोनी को होनी, होते हुए हमने है देखे।

जिसे कहते है जिंदगी, उसके सारे रंग-रूप हमने है देखे



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


chōṭīsī isa jiṁdagī mēṁ bahuta daura hamanē hai dēkhē।

pala-pala badalanēvālē sārē raṁgōṁ kō gaura sē hamanē hai dēkhā।

kabhī darda kā śikāra, tō kabhī badalatē cēharē kē raṁga hamanē hai dēkhē।

mōhabbata kā gulaśana aura napharata kē kām̐ṭē kō bhī hamanē hai dēkhē।

jalatē huē aṁgārōṁ kō bujhatē huē bhī hamanē hai dēkhē।

milana kē mausama aura judāī kē pala bhī hamanē hai dēkhē।

apanē dila kē bēnūra raṁga, hamanē tō bāra-bāra hai dēkhē।

khuśī bharē aura gama bharē dōnōṁ pala, hamanē hai dēkhē।

hōnī kō anahōnī aura anahōnī kō hōnī, hōtē huē hamanē hai dēkhē।

jisē kahatē hai jiṁdagī, usakē sārē raṁga-rūpa hamanē hai dēkhē