View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3287 | Date: 06-Mar-19991999-03-061999-03-06दिल नगमे नए गुनगुनाने लगा हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dila-nagame-nae-gunagunane-laga-haiदिल नगमे नए गुनगुनाने लगा है,
आँख में मस्ती भरा समा छाने लगा है ।
के यार मेरा दिल की महेफिल में आ चुका है,
साँसों में संगीत बजने लगा है।
बिना पायल ही घुंघरु बजने लगा है,
के प्यार मेरा दिल की महेफिल में आ चुका है।
मदहोशी का समा छाने लगा है,
बेखुदी में आज मन मेरा सबकुछ भूलने लगा है ।
ताल और गीत के संग मन नाचने लगा है, के दिल नगमे ...
हवा सरगम छेड़ के गीत नए गाने लगी है, के ...
दिल नगमे नए गुनगुनाने लगा है