View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3287 | Date: 06-Mar-19991999-03-06दिल नगमे नए गुनगुनाने लगा हैhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dila-nagame-nae-gunagunane-laga-haiदिल नगमे नए गुनगुनाने लगा है,

आँख में मस्ती भरा समा छाने लगा है ।

के यार मेरा दिल की महेफिल में आ चुका है,

साँसों में संगीत बजने लगा है।

बिना पायल ही घुंघरु बजने लगा है,

के प्यार मेरा दिल की महेफिल में आ चुका है।

मदहोशी का समा छाने लगा है,

बेखुदी में आज मन मेरा सबकुछ भूलने लगा है ।

ताल और गीत के संग मन नाचने लगा है, के दिल नगमे ...

हवा सरगम छेड़ के गीत नए गाने लगी है, के ...

दिल नगमे नए गुनगुनाने लगा है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
दिल नगमे नए गुनगुनाने लगा है,

आँख में मस्ती भरा समा छाने लगा है ।

के यार मेरा दिल की महेफिल में आ चुका है,

साँसों में संगीत बजने लगा है।

बिना पायल ही घुंघरु बजने लगा है,

के प्यार मेरा दिल की महेफिल में आ चुका है।

मदहोशी का समा छाने लगा है,

बेखुदी में आज मन मेरा सबकुछ भूलने लगा है ।

ताल और गीत के संग मन नाचने लगा है, के दिल नगमे ...

हवा सरगम छेड़ के गीत नए गाने लगी है, के ...



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


dila nagamē naē gunagunānē lagā hai,

ām̐kha mēṁ mastī bharā samā chānē lagā hai ।

kē yāra mērā dila kī mahēphila mēṁ ā cukā hai,

sām̐sōṁ mēṁ saṁgīta bajanē lagā hai।

binā pāyala hī ghuṁgharu bajanē lagā hai,

kē pyāra mērā dila kī mahēphila mēṁ ā cukā hai।

madahōśī kā samā chānē lagā hai,

bēkhudī mēṁ āja mana mērā sabakucha bhūlanē lagā hai ।

tāla aura gīta kē saṁga mana nācanē lagā hai, kē dila nagamē ...

havā saragama chēḍa़ kē gīta naē gānē lagī hai, kē ...