View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3288 | Date: 06-Mar-19991999-03-061999-03-06मेरे प्यार, मेरे यार जैसा नही है कोई दुजाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mere-pyara-mere-yara-jaisa-nahi-hai-koi-dujaमेरे प्यार, मेरे यार जैसा नही है कोई दुजा,
मेरा प्यार ही तो है मेरी पूजा ।
पाना है मुझे अपने प्यार को दिल में, खयाल नही कोई दुजा,
दिल में रहे सदा यार मेरा, ना रहे कोई दुजा ।
नगमें गाता रहूँ मैं हरदम, करता हूँ मैं अपने प्यार की पूजा,
महकता रहे मन मेरा खुशबू से उसकी, ना रहे दिल में कोई दुजा ।
दास्ताँ मेरी खत्म हो नाम पर उसके, ना नाम हो होठों पर दुजा,
चाहत को मेरी वार दूँ उसपर, ना रहे दिल में खयाल झूठा ।
पाना है हरहाल में अपने खुदाको, नही चाहते कुछ दुजा ।
दिल ने मेरे बहुत अनुभव के बाद कहा, मेरे प्यार जैसा नही कोई दूजा ।
मेरे प्यार, मेरे यार जैसा नही है कोई दुजा