View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3296 | Date: 11-Mar-19991999-03-111999-03-11दीवानों के दिल में मोहब्बत के सिवाय कुछ होता नहीSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=divanom-ke-dila-mem-mohabbata-ke-sivaya-kuchha-hota-nahiदीवानों के दिल में मोहब्बत के सिवाय कुछ होता नही,
जूनूने-मस्ती छाई रहती है, कोई और समा होता नही।
एक ही समा, एक ही आलम कुछ और होता नही,
दर्दे दिल में यार के प्यार सिवाय कुछ होता नही।
देखते है वैसे तो सबकुछ पर यार के बिना कुछ देखते नही,
कभी खामोशी, तो कभी कोई शरारत, कोई चिंता उन्हें होती नही।
अपने यार से ही उन्हें कभी फुरसद मिलती नही,
प्यार के नशे में रहते है ऐसे, के होश की तमन्ना रहती नही।
चाहे रहे कही भी पर असर उनपे कुछ होता नही,
के प्यार के सिवाय कुछ और वह महसूस करना चाहते ही नही ।
दीवानों के दिल में मोहब्बत के सिवाय कुछ होता नही