View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3297 | Date: 11-Mar-19991999-03-111999-03-11नाम लेकर ना पुकारना हमें, के नाम अपना हम भूल चुके हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=nama-lekara-na-pukarana-hamem-ke-nama-apana-hama-bhula-chuke-haiनाम लेकर ना पुकारना हमें, के नाम अपना हम भूल चुके है,
ना कहना इसे गुरुर हमारा, के बेखुदी में हम खो चुके है ।
प्यार की जंग में हम पूरी तरह से घायल हो चुके है,
कहाँ है हम, कहाँ नही, कैसे कहे के कहना मुश्किल हो चुका है ।
अपना हाले दिल जानना हमारे लिए मुश्किल हो चुका है,
ना जाने कौन-सी नगरिया में हम खो चुके है ।
के वैसे देखो तो सबकुछ हम भूल चुके है,
क्या कहे हम ज्यादा के मशहूर तेरे प्यार में हो चुके है ।
कर तो रहे है पर हाले दिल अपना भूल चुके है,
के भर-भर के पी रहे है जाम मोहब्बत के बेखुदी में खो चुके है ।
नाम लेकर ना पुकारना हमें, के नाम अपना हम भूल चुके है