View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3295 | Date: 11-Mar-19991999-03-111999-03-11नजरों को नजर की तलाश रहती हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=najarom-ko-najara-ki-talasha-rahati-haiनजरों को नजर की तलाश रहती है,
यूँ तो मिलती है लाखों नजरें नजर से, पर उनसे बात ना बनती है ।
बसे जो एक बार जहन में, दिल को तलाश उस नजर की रहती है,
दिल में फिर उसी नजर की अगन सदा रहती है ।
जो नजर एक बार दिल में अगन लगा देती है,
मिले उस नजर जैसी नजर, तो क्या ना पयाम वह देती है ।
मिले थोड़ा-सा करार बाकी नजरों से पर दिल को चैन तो वो ही देती है,
चाहे रहे कितनी भी नजरें मिलती पर नजर को नजर की तलाश रहती है ।
मिले जैसे वह नजर, तन-मन में जान भर देती है,
मिले जब वह नजर तो हमें सबकुछ भूला देती है ।
नजरों को नजर की तलाश रहती है