View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3321 | Date: 12-Mar-19991999-03-12हजारों आशाएँ हैं दिल में, पर एक आँस आपसे कहते हैंhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hajarom-ashaem-haim-dila-mem-para-eka-ansa-apase-kahate-haimहजारों आशाएँ हैं दिल में, पर एक आँस आपसे कहते हैं,

पूरी करे इस आँस को आप, ये उम्मीद करते हैं ।

अपने चरणों को रख दो दिलपर हमारे, हम यही चाहते हैं,

माना चरण आपके मैंले हो जायेंगे, पर फिर भी ये कहते हैं,

कि दिल को हम अपने पवित्र करना चाहते हैं,

हो जाये पवित्र दिल हमारा, तो आपके चरणों में रखना चाहते है,

बस इसी एक आरजू के सहारे,सारी आरजुओं का सिलसिला खतम करना चाहते हैं।

प्रभु कृपा करके, करो हमारी विनंती स्वीकार, ये आपसे कहते हैं,

अपवित्रता को पावित्र बना दो आप, कि आपसे हम सब यहीं चाहते हैं,

हमारे दिल को समाँलो अपने चरणमें, ना कुछ और चाहते हैं ।

हजारों आशाएँ हैं दिल में, पर एक आँस आपसे कहते हैं

View Original
Increase Font Decrease Font

 
हजारों आशाएँ हैं दिल में, पर एक आँस आपसे कहते हैं,

पूरी करे इस आँस को आप, ये उम्मीद करते हैं ।

अपने चरणों को रख दो दिलपर हमारे, हम यही चाहते हैं,

माना चरण आपके मैंले हो जायेंगे, पर फिर भी ये कहते हैं,

कि दिल को हम अपने पवित्र करना चाहते हैं,

हो जाये पवित्र दिल हमारा, तो आपके चरणों में रखना चाहते है,

बस इसी एक आरजू के सहारे,सारी आरजुओं का सिलसिला खतम करना चाहते हैं।

प्रभु कृपा करके, करो हमारी विनंती स्वीकार, ये आपसे कहते हैं,

अपवित्रता को पावित्र बना दो आप, कि आपसे हम सब यहीं चाहते हैं,

हमारे दिल को समाँलो अपने चरणमें, ना कुछ और चाहते हैं ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


hajārōṁ āśāēm̐ haiṁ dila mēṁ, para ēka ām̐sa āpasē kahatē haiṁ,

pūrī karē isa ām̐sa kō āpa, yē ummīda karatē haiṁ ।

apanē caraṇōṁ kō rakha dō dilapara hamārē, hama yahī cāhatē haiṁ,

mānā caraṇa āpakē maiṁlē hō jāyēṁgē, para phira bhī yē kahatē haiṁ,

ki dila kō hama apanē pavitra karanā cāhatē haiṁ,

hō jāyē pavitra dila hamārā, tō āpakē caraṇōṁ mēṁ rakhanā cāhatē hai,

basa isī ēka ārajū kē sahārē,sārī ārajuōṁ kā silasilā khatama karanā cāhatē haiṁ।

prabhu kr̥pā karakē, karō hamārī vinaṁtī svīkāra, yē āpasē kahatē haiṁ,

apavitratā kō pāvitra banā dō āpa, ki āpasē hama saba yahīṁ cāhatē haiṁ,

hamārē dila kō samām̐lō apanē caraṇamēṁ, nā kucha aura cāhatē haiṁ ।