View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3321 | Date: 12-Mar-19991999-03-121999-03-12हजारों आशाएँ हैं दिल में, पर एक आँस आपसे कहते हैंSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hajarom-ashaem-haim-dila-mem-para-eka-ansa-apase-kahate-haimहजारों आशाएँ हैं दिल में, पर एक आँस आपसे कहते हैं,
पूरी करे इस आँस को आप, ये उम्मीद करते हैं ।
अपने चरणों को रख दो दिलपर हमारे, हम यही चाहते हैं,
माना चरण आपके मैंले हो जायेंगे, पर फिर भी ये कहते हैं,
कि दिल को हम अपने पवित्र करना चाहते हैं,
हो जाये पवित्र दिल हमारा, तो आपके चरणों में रखना चाहते है,
बस इसी एक आरजू के सहारे,सारी आरजुओं का सिलसिला खतम करना चाहते हैं।
प्रभु कृपा करके, करो हमारी विनंती स्वीकार, ये आपसे कहते हैं,
अपवित्रता को पावित्र बना दो आप, कि आपसे हम सब यहीं चाहते हैं,
हमारे दिल को समाँलो अपने चरणमें, ना कुछ और चाहते हैं ।
हजारों आशाएँ हैं दिल में, पर एक आँस आपसे कहते हैं