View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3320 | Date: 12-Mar-19991999-03-121999-03-12वो दिन कब आयेगा, वो दिन कब आयेगा?Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=vo-dina-kaba-ayega-vo-dina-kaba-ayegaवो दिन कब आयेगा, वो दिन कब आयेगा?
जब दिल मेरा प्रभु आपको पहचानने लगेगा।
आपकी रीत रस्मों को ये समझने लगेगा,
अपने आपमें दीदार आपका ये पायेगा।
शंका कुशंकाओंसे सदा के लिये मुक्त हो जायेगा,
गिले शिकवों से दामन अपना छुडा पायेगा।
आपकी मोहब्बत में ये सदा बाहर रहेगा, वो दिन....
आपके हर उपकार को, ये महसूस कर पायेगा,
कि छोड़कर सबकुछ सिर्फ आपका हो जायेगा,
आपकी सरण में सदा के लिये आ जायेगा ।
वो दिन कब आयेगा, वो दिन कब आयेगा?