View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4082 | Date: 15-Mar-20012001-03-152001-03-15उमर का भी अपना अंदाज होता हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=umara-ka-bhi-apana-andaja-hota-haiउमर का भी अपना अंदाज होता है,
इसका तजुरबा लाजवाब होता है ।
कभी गिरना कभी फिसलना और बहुत कुछ होता है,
के हरएक दिल में छुपा हुआ नया राज होता है ।
तीन पड़ाव में बँटी हमारी ये जिंदगानी का साज होता है,
कभी इस पार, कभी उसपार और बीच मझधार होता है,
कभी हँसे हम औरों पर, कभी सब हमपर हँसते है।
दिल का आना जाना तो लगातार होता रहता है,
मौत से पहले तो बहुत बार मरना होता है,
ज़िंदगी का अहसास कम, बाकी सब ज्यादा होता है ।
उमर का भी अपना अंदाज होता है