View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2548 | Date: 04-Aug-19981998-08-041998-08-04हो रहा है जो साथ मेरे, वह सबकुछ करवानेवाला है तू।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ho-raha-hai-jo-satha-mere-vaha-sabakuchha-karavanevala-hai-tuहो रहा है जो साथ मेरे, वह सबकुछ करवानेवाला है तू।
तू ही तो है मेरे साथ सदा, मेरा सवाल भी और जवाब भी।
रहे ये भाव मेरे सदा हर रूप में, देखूँ तुझको मेरे पास भी, दूर भी।
तू ही कर रहा है सबकुछ, रहे अटल भाव ये मेरे, के मेरा भाव भी है तू।
बदले चाहे चेहरे पर ना बदले नज़र मेरी, मेरी आँखों की रोशनी है तू।
चाहे तू दे शिक्षा मुझे या करे प्यार, मेरे हर हाल में है तू।
स्थिरता पाऊँ तेरी भक्ति में, के मेरी भक्ति और ज्ञान है तू।
चाहे हो कैसा भी समय ना बदलूँ मैं प्रभु, के मेरा वादा भी तू।
करे कोई कैसा भी व्यवहार, मैं समझूँ के ये सिर्फ करता है तू।
ना चाहूँ कुछ और, मैं चाहूँ तो बस इतना, मिट जाऊँ मैं, रहे सिर्फ तू ही तू।
हो रहा है जो साथ मेरे, वह सबकुछ करवानेवाला है तू।