View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4084 | Date: 01-Apr-20012001-04-012001-04-01इशारा जो समझो तो, काफी है काफीSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ishara-jo-samajo-to-kaphi-hai-kaphiइशारा जो समझो तो, काफी है काफी,
दिल तुम्हारा है हमारा, हमारा दिल तो है तुम्हारा,
कहे क्या आगे हम, समझ लो इतना तो काफी है काफी ।
कहना था जो कुछ कह गये थोड़े लफज़ों में,
थोडे लफज़ों के बीच में भरा था प्यार हमारा ।
तुमसे है, तुमसे हमारा गुजारा, इशारा जो समझो,
समझ लो तुम तो बस है, जमाने को क्या दिखाना ।
दीवाना तुम्हारा कहता है तुमसे इशारा जो समझो ,
इजाजत आपके नज़रों की लेनी अभी बाकी है बाकी,
मिल जाये इजाजत, तो हमारे लिये फिर नहीं कुछ बाकी .....
इशारा जो समझो तो, काफी है काफी