View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4083 | Date: 28-Mar-20012001-03-282001-03-28तेरी दुआएँ रंग लायेंगी, तेरी दुआएँ रंग लायेंगीSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=teri-duaem-ranga-layengi-teri-duaem-ranga-layengiतेरी दुआएँ रंग लायेंगी, तेरी दुआएँ रंग लायेंगी,
तू चाहता है वो बातें सब बहुत जल्दी हो जायेंगी ।
तेरे रंग में हमें ये रंगकर जायेंगी तेरी दुआएँ…
तेरी ये दिल की बाते हकीकतों में उतर जायेंगी,
ना जायेगी खाली कि तेरी दुआएँ रंग लायेंगी ।
हमारी काबिलियत को ये बढाती जायेगी,
जब हो जायेंगे काबिल, तब आरजू ये तेरी पूरी हो जायेगी ।
पास तेरे हमको ये लेकर आयेगी,
सारी कमियों से हमको ये मुक्ति दिलायेगी, तेरी ....
दास्ताने दर्द को वो, मस्ती से भरा बना जायेगी ।
तेरी दुआएँ रंग लायेंगी, तेरी दुआएँ रंग लायेंगी