View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3330 | Date: 25-Mar-19991999-03-251999-03-25तेरी विशालता प्रभु मापी ना जाती है ।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=teri-vishalata-prabhu-mapi-na-jati-haiतेरी विशालता प्रभु मापी ना जाती है ।
तेरी विशालता मेरे दिल को अपनी ओर खींच लेती है ।
करें हम खयाल जब तेरी विशालता का दिलसे,
तो विशालता हमारी बढ़ती ही जाती है,
पर आये जब तेरे पास, विशालता क्या है ये समझ पाते हैं,
कि धीरे धीरे हमारे दिलसे भेदभाव मिटने लगते है ।
हरएक दिल को दिल हमारा प्यार से अपनाता है,
दिलमें छुपे भेदभाव धीरे धीरे मिट जाते हैं।
कि हम भी तेरे रंगमें रंग जाते हैं ,
कि तेरी विशालता को अपनाने के लिये मचल जाते हैं ।
तेरी विशालता प्रभु मापी ना जाती है ।