View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1855 | Date: 03-Nov-19961996-11-031996-11-03जब से पाया प्रभु तेरा प्यार, तब से बदला मेरा हालSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jaba-se-paya-prabhu-tera-pyara-taba-se-badala-mera-halaजब से पाया प्रभु तेरा प्यार, तब से बदला मेरा हाल,
दुःख-दर्द से परेशान दुःखी था, मैं तो बहुत ही हैरान-परेशान।
जब से पाया प्रभु तेरा प्यार, हो गया मैं तो खुशहाल,
कही है मैंने अनुभव कि बात, नही है ये कोई झूठी बात।
धन्य हो गए दिन मेरे, धन्य हो गए मेरे रे भाग,
जिस घड़ी पाया आपका प्यार, उसी घड़ी से बदला मेरा हाल।
छूटता गया गम का साथ जबसे पाया मैंने आपका प्यार,
भूला-भटका था मैं, पाकर प्यार आपका पाया मैंने अपनेआप का एहसास।
शुभ कर्मोंदय हो गया मेरा जब भी, पाया मैंने प्रभु आपका दीदार,
जान पाया मैं अपनी मंजिल को, खुला तभी मंजिल को पाने का राज।
जब से पाया प्रभु तेरा प्यार, तब से बदला मेरा हाल