View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4089 | Date: 02-Apr-20012001-04-022001-04-02जमाने को अपने जखम दिखाया नहीं करतेSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jamane-ko-apane-jakhama-dikhaya-nahim-karateजमाने को अपने जखम दिखाया नहीं करते,
बुरी आदतों को सँभालकर रखा नहीं करते ।
अपनी मनमानी में अपने आपको लुटाया नहीं करते,
खुद से खुद को कभी डराया नहीं करते ।
आपस में कभी जीवन में लड़कर लड़ाया नहीं करते,
ज़िंदगी में किसीको बुरी तरह से सताया नहीं करते ।
प्यार का नाम लेकर किसीको बदनाम किया नहीं करते,
बीच बाजार में अपने दुखड़े गाया नहीं करते ।
अपने आपको कभी अंधेरे में रखा नहीं करते,
के दिलों को कभी धोखा दिया नहीं करते ।
जमाने को अपने जखम दिखाया नहीं करते