View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4088 | Date: 02-Apr-20012001-04-022001-04-02माना कि कुछ नामुमकीन नहीं मेरे लियेSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mana-ki-kuchha-namumakina-nahim-mere-liyeमाना कि कुछ नामुमकीन नहीं मेरे लिये,
माना कि कुछ मुश्किल नहीं है मेरे लिये,
फिर भी कहता हूँ मैं आज के मुश्किल है, मुश्किल है, मेरे लिये भी मुश्किल है ।
प्यार भरी निगाहों के सामने रखना खुद को सँभाले, ये तो मेरे लिये भी मुश्किल है,
प्यार भरे दिल के सामने बनाने बहाने, नामुमकिन है मेरे लिये ये .....
सच्चे दिलकी पुकार सुनकर, ना दौड़ना ये तो मेरे लिये मुश्किल है .....
भक्तों की पीड़ा को देखकर, अनदेखी करना ये तो मुश्किल है,
दास्ताने प्यार में अपने आपको सँभालना ये तो मुश्किल है,
बिन राधा के श्याम को रहना ये तो नामुमकिन है, ये तो मुश्किल है ....
खुदाई में भी सहनी जुदाई पड़ जाये तो ये मुश्किल .....
माना कि कुछ नामुमकीन नहीं मेरे लिये