View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4090 | Date: 02-Apr-20012001-04-022001-04-02कल किसने है देखा, कल किसने है देखाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kala-kisane-hai-dekha-kala-kisane-hai-dekhaकल किसने है देखा, कल किसने है देखा,
फिर भी यहाँ हरकोई बदलना चाहे अपनी किस्मत की रेखा,
खुदा तेरी करामत कि हमने क्या क्या नहीं देखा,
रहे बात जहाँ खुद तलक वहाँ तो चलो कोई बात नहीं,
पर अपनी बदल नहीं सकते किस्मत की रेखा,
उनको हमने औरों को मश्वरा देते हुए देखा,
खुदा तेरे जलवे बड़े निराले, के हमने क्या क्या नहीं देखा,
सुख के पीछे भागे ऐसे कि अपने आपको हमने बेचा,
छोड़ के खुदा तेरी खिदमत, हमने अपने दुःखड़ों को पूजा,
कि अपने ही हाथो अपने आपको लूटा कि कल किसने .....
कल किसने है देखा, कल किसने है देखा