View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2266 | Date: 16-Sep-19971997-09-161997-09-16पूछो कोई राधा श्याम से के प्यार की बोली क्या होती है ?Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=puchho-koi-radha-shyama-se-ke-pyara-ki-boli-kya-hoti-haiपूछो कोई राधा श्याम से के प्यार की बोली क्या होती है ?
पूछो कोई सीताराम से के प्यार की अमानत क्या होती है ?
पूछो मेरे दिल से के बेवफाई क्या होती है ?
पाओगे सारे सवालों के जवाब, जवाब सारे तुम्हें मिल जाएँगे।
पूछना बस सही जगह पर, जो भी जानना हो वह जान जाओगे।
प्यार के धाम पर, प्यार कि महिमा को पहचान जाओगे।
थोडा जल्दी या थोडी देर से सही, वक्त पर सब जान पाओगे।
बेवफाई के झूठे व्यवहार को भी तुम बहुत अच्छी तरह जान जाओगे।
नहीं है यह बात जानने जैसी, पर जानोगे नही तो मात खाओगे।
अपनेआप को पाना है सही ठिकाने पर, तो सही दर पर ये पहुँचना होगा।
पूछो कोई राधा श्याम से के प्यार की बोली क्या होती है ?