View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3000 | Date: 16-Nov-19981998-11-161998-11-16ना तेरे आगे कुछ है, ना तेरे पीछे कुछ हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-tere-age-kuchha-hai-na-tere-pichhe-kuchha-haiना तेरे आगे कुछ है, ना तेरे पीछे कुछ है,
है जहाँ तू मेरे खुदा, वही सबकुछ है ।
ना पीछे रहना है तेरे, ना तुझसे आगे निकलना है,
मुझे तो बस तुझमें सदा समाना है ।
बिना मंजिल के मैं तो बहुत चला,
अब ना यूँ ही भटककर, वक्त बरबाद करना है ।
तेरे प्यार के पैगाम को अब हमें समझना है,
मोहमाया के बंधनों को अब हमें मिटाना है ।
कुछ और नही कहते, के तुझमें हमें समाना है,
तू है जहाँ, वही हमें अब आना है ।
ना तेरे आगे कुछ है, ना तेरे पीछे कुछ है