View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2726 | Date: 20-Sep-19981998-09-201998-09-20जिस ओर नजर मेरी जाए, उस ओर मेरा साई नजर आएSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jisa-ora-najara-meri-jae-usa-ora-mera-sai-najara-aeजिस ओर नजर मेरी जाए, उस ओर मेरा साई नजर आए,
देखूँ मैं जहाँ कही, मेरे साई के दीदार नजर मेरी पाए।
होंगें जब हालात ऐसे, समझूँगा तब, मेरे साई मुझपर खुश हो पाए,
फिर क्या कहना, क्या करना के मेरी बिगडी बन जाए।
चारों और बसा है मेरा साई, फिर भी नजर मेरी उन्हें ना ढूँढ पाए,
नजर में वह आ जाए तो हमारी बिगड़ी सँवर जाए ।
कृपा उनकी, उनकी रहमत के बिना हम कुछ ना कर पाए,
करते है कर्म और पाए उनका प्यार, तो कर्म सफल हो जाए ।
मिले हमें प्रभु तेरा दीदार तो ऐतबार और भी बढ़ जाए,
हर नजर में तेरा रूप नजर आए, तो प्रभु मजा हमें भी आ जाए ।
जिस ओर नजर मेरी जाए, उस ओर मेरा साई नजर आए