View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2673 | Date: 11-Sep-19981998-09-111998-09-11जिस तरह के अनुभव तू मुझे करवाना चाहे, बड़े शौक से करवाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jisa-taraha-ke-anubhava-tu-muje-karavana-chahe-badae-shauka-se-karavaजिस तरह के अनुभव तू मुझे करवाना चाहे, बड़े शौक से करवा,
के नए अनुभव लेने से मैं भी इन्कार नही करता हूँ,
पर खुदा इतनी गुजारिश है तुझसे के मुझमें शंकाएँ-आशंकाएँ जगने ना देना।
तेरे प्यार में हम जी लेंगे हर एक हाल में, पर हम में शंकाए जगने ना देना।
जिस तरह से लिखनी हो तुझे मेरी दास्ताँ, ऐसी लिखना पर शंका-आशंका को जगा ना देना।
संजोंगो के साथ सुलाह मैं कर लूँगा, पर मुझमें शंका-आशंका का भूत जगने ना देना।
जिंदगी की हर एक डगर को पार करके हमें तुझतक है पहुँचना।
विश्वास की धुन जगाना, के शंका का संग कभी करने ना देना।
शंका-आशंकाओं ने लुटा है मुझे बहुत, अब तो तू मुझे बचा लेना।
प्रभु कृपा जरा अपनी मुझपर बरसाना के शंका-आशंका ये तू जगने ना देना।
जिस तरह के अनुभव तू मुझे करवाना चाहे, बड़े शौक से करवा