View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2541 | Date: 03-Aug-19981998-08-031998-08-03जिसे हम मिलना न चाहते हो और अचानक वह मिले तो हाल बुरा होता है।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jise-hama-milana-na-chahate-ho-aura-achanaka-vaha-mile-to-hala-bura-hotaजिसे हम मिलना न चाहते हो और अचानक वह मिले तो हाल बुरा होता है।
ना पसंद करते हो जिस चेहरे को, दीदार उसके मिले तो ना अच्छा लगता है।
अचानक हो ऐसा हादसा, तो हमारे दिल को गहरा धक्का लगता है।
पता नही आएगा कैसा अंजाम, सोचकर अंजाम का, जी घबराने लगता है।
होता है सबके साथ ऐसा, पता नही ये कब और क्यों होता है।
राहपर चलते-चलते होती है मुलाकातें ऐसी, कि हम खामोश हो जाते है।
पल दो पल के लिए लगता है ऐसा के खुशी हमारी जान जाती है।
जीवन की गल्तियाँ ही है कुछ ऐसी, कि कुछ अजीब-सा होता है।
अपनी हालत का हमें आप ही पता लग जाता है।
छोड़ना चाहे इन सब बातों को तो भी छोड़ हम नही पाते है।
जिसे हम मिलना न चाहते हो और अचानक वह मिले तो हाल बुरा होता है।