View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4894 | Date: 16-Mar-20212021-03-162021-03-16जो भी है, जैसे भी है, हम तेरे हैं तू हमारा हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jo-bhi-hai-jaise-bhi-hai-hama-tere-haim-tu-hamara-haiजो भी है, जैसे भी है, हम तेरे हैं तू हमारा है,
कोई अपनाए या ठुकराए फर्क इसका न पडता है।
तू हमारा है, हम तुम्हारे हैं, न बताना चाहते हैं कुछ, न जताना चाहते है कुछ,
कर्मोकी रंगत से रंगे हुए हैं, न शराब पीते हैं, न शराब खरीदते हैं।
बोली ऐसी बोलते है, जैसे एक शराबी बोलता है,
जलते हैं किससे उसका पता नहीं, के पूरा वक्त मुँह जलता रहता है,
चाहते मशवरा कोई तो तेरा, मुँह में मीठापन और ठंडक महसूस हो।
जो भी है, जैसे भी है, हम तेरे हैं तू हमारा है