View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 413 | Date: 13-Oct-19931993-10-13जुदा तुमने मुझे तुझसे क्यों कर दिया? क्यों कर दिया?https://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=juda-tumane-muje-tujase-kyom-kara-diya-kyom-kara-diyaजुदा तुमने मुझे तुझसे क्यों कर दिया? क्यों कर दिया?

हो गई थी मुझसे कौन-सी खता, जो तुमने ये फैसला कर दिया।

करके जुदा तुझसे मुझे, तुमने ये कहाँ मुझे भेज दिया, ऐसा तू ने क्यों किया?

अजनबी इस जग में तुमने अकेली मुझे क्यों भेज दिया (2)

छोडकर अकेली मुझे जंगल में, तू कहाँ छुप गया? तू कहाँ छुप गया?

साथी बनकर साथ निभाने की बात क्या तू भूल गया? क्या तू भूल गया?

आवाज देकर दूर से तू मुझे अब क्यों बुला रहा? क्यों बुला रहा?

है क्या नाम इस खेल का, तू क्यों मुझे खिलौना समझकर खेल रहा?

कैद माँगी थी दिल में तेरे, रिहाई तुमने क्यों मुझे दे दी?

माँगी थी मिलन की ठंडक, तुमने विरह की आग क्यों जला दी दिल में मेरे?

जुदा तुमने मुझे तुझसे क्यों कर दिया? क्यों कर दिया?

View Original
Increase Font Decrease Font

 
जुदा तुमने मुझे तुझसे क्यों कर दिया? क्यों कर दिया?

हो गई थी मुझसे कौन-सी खता, जो तुमने ये फैसला कर दिया।

करके जुदा तुझसे मुझे, तुमने ये कहाँ मुझे भेज दिया, ऐसा तू ने क्यों किया?

अजनबी इस जग में तुमने अकेली मुझे क्यों भेज दिया (2)

छोडकर अकेली मुझे जंगल में, तू कहाँ छुप गया? तू कहाँ छुप गया?

साथी बनकर साथ निभाने की बात क्या तू भूल गया? क्या तू भूल गया?

आवाज देकर दूर से तू मुझे अब क्यों बुला रहा? क्यों बुला रहा?

है क्या नाम इस खेल का, तू क्यों मुझे खिलौना समझकर खेल रहा?

कैद माँगी थी दिल में तेरे, रिहाई तुमने क्यों मुझे दे दी?

माँगी थी मिलन की ठंडक, तुमने विरह की आग क्यों जला दी दिल में मेरे?



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


judā tumanē mujhē tujhasē kyōṁ kara diyā? kyōṁ kara diyā?

hō gaī thī mujhasē kauna-sī khatā, jō tumanē yē phaisalā kara diyā।

karakē judā tujhasē mujhē, tumanē yē kahām̐ mujhē bhēja diyā, aisā tū nē kyōṁ kiyā?

ajanabī isa jaga mēṁ tumanē akēlī mujhē kyōṁ bhēja diyā (2)

chōḍakara akēlī mujhē jaṁgala mēṁ, tū kahām̐ chupa gayā? tū kahām̐ chupa gayā?

sāthī banakara sātha nibhānē kī bāta kyā tū bhūla gayā? kyā tū bhūla gayā?

āvāja dēkara dūra sē tū mujhē aba kyōṁ bulā rahā? kyōṁ bulā rahā?

hai kyā nāma isa khēla kā, tū kyōṁ mujhē khilaunā samajhakara khēla rahā?

kaida mām̐gī thī dila mēṁ tērē, rihāī tumanē kyōṁ mujhē dē dī?

mām̐gī thī milana kī ṭhaṁḍaka, tumanē viraha kī āga kyōṁ jalā dī dila mēṁ mērē?