View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 413 | Date: 13-Oct-19931993-10-131993-10-13जुदा तुमने मुझे तुझसे क्यों कर दिया? क्यों कर दिया?Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=juda-tumane-muje-tujase-kyom-kara-diya-kyom-kara-diyaजुदा तुमने मुझे तुझसे क्यों कर दिया? क्यों कर दिया?
हो गई थी मुझसे कौन-सी खता, जो तुमने ये फैसला कर दिया।
करके जुदा तुझसे मुझे, तुमने ये कहाँ मुझे भेज दिया, ऐसा तू ने क्यों किया?
अजनबी इस जग में तुमने अकेली मुझे क्यों भेज दिया (2)
छोडकर अकेली मुझे जंगल में, तू कहाँ छुप गया? तू कहाँ छुप गया?
साथी बनकर साथ निभाने की बात क्या तू भूल गया? क्या तू भूल गया?
आवाज देकर दूर से तू मुझे अब क्यों बुला रहा? क्यों बुला रहा?
है क्या नाम इस खेल का, तू क्यों मुझे खिलौना समझकर खेल रहा?
कैद माँगी थी दिल में तेरे, रिहाई तुमने क्यों मुझे दे दी?
माँगी थी मिलन की ठंडक, तुमने विरह की आग क्यों जला दी दिल में मेरे?
जुदा तुमने मुझे तुझसे क्यों कर दिया? क्यों कर दिया?