View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2289 | Date: 27-Sep-19971997-09-271997-09-27कभी आकर पास हमारे, हमसे मिला करोSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kabhi-akara-pasa-hamare-hamase-mila-karoकभी आकर पास हमारे, हमसे मिला करो,
रखते हो बहुत ख्याल आप हमारा, इस बात का हमें इन्कार नहीं।
पर कभी आकर पास, प्यार से हाल हमारा पूछा करो,
अलग ही मजा है इसकी, के कभी-कभी अनुभव आप हमें दे दिया करो।
नजरें चुराते हो हर वक्त, कभी-कभी तो नजरे मिलाया करो,
वैसे तो पास हमारे कुछ भी नही, कुछ काबिलियत हमें बक्षा करो।
आप ही की देन है यह जिंदगी, इसे कभी फूलों से सजाया करो,
चाहते नही है कुछ और हम, कि आप यूँ ही प्यार बरसाया करो।
याद में बस जाओ आप, के हमारी फरियादों को मिटाया करो,
इतनी भी बेरूखी अच्छी नही, कभी-कभी अपना रूख हमारी ओर किया करो।
कभी आकर पास हमारे, हमसे मिला करो