View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2245 | Date: 05-Sep-19971997-09-051997-09-05किया है मैंने तेरे संग प्यार का इकरार, वह बेकार नही जाएगा।Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kiya-hai-mainne-tere-sanga-pyara-ka-ikarara-vaha-bekara-nahi-jaegaकिया है मैंने तेरे संग प्यार का इकरार, वह बेकार नही जाएगा।
करेगा प्यार तू भी मुझसे, के तेरे ऐतबार में मेरा ऐतबार मिल जाएगा।
होगा कभी ये, ये तो पता नही, पर मौसम में जरूर निखार आएगा।
किया है मैंने तुझे सच्चे दिल से प्यार, ये तू भी जान जाएगा।
कर ले कोशिश करनी हो जितनी, पर तू भी अपनेआप को रोक नही पाएगा।
आज नही तो कल पर मेरा दिल, तेरा दिल जीत के दिखाएगा।
रोक ना सकेगा कोई हमारे इकरारे प्यार को मिलना, यह हर कोई देखता जाएगा।
मेरी दीवानगी का नशा तुझे भी पड जाएगा, तू भी बेकाबू हो जाएगा।
दर्देदिल जब हद से गुजर जाएगा, प्रभु तू ही दवा ढूँढ़ के लाएगा।
करेगा तू भी इकरार कि मेरी तो जन्मोंजन्म की तकरार खत्म हो जाएगी।
किया है मैंने तेरे संग प्यार का इकरार, वह बेकार नही जाएगा।