View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2556 | Date: 07-Aug-19981998-08-071998-08-07मतलब भरे इस जहान में दोस्तों, ना हमने है कुछ देखाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=matalaba-bhare-isa-jahana-mem-dostom-na-hamane-hai-kuchha-dekhaमतलब भरे इस जहान में दोस्तों, ना हमने है कुछ देखा,
फिर भी खींचे जाते है इस जहान की ओर, के खुद दे रहे है खुद को धोखा।
ना रूके हम कि हमने अपनेआप को बहुत इस खिंचाव से रोका,
आखिर बहे गए इस प्रवाह में, के दे गए अपनेआप को धोखा।
कई बार हमने अपनी आँखों के सामने, अपनी चाहतों का जनाजा उठते देखा,
फिर भी रूक ना सके हम, के ना जाने इस जहान में हमने ऐसा क्या देखा।
पाया सच्चा प्यार प्रभु हमने तेरी कृपा के कारण, फिर भी खाते रह हम धोखा,
पाकर भी पा ना सके, ना था हमें पाना, छोड़कर भी छोड़ ना सके, जो था हमें छोड़ना।
हर पल के बदलते नजारे में हमने बहुत नजारे है देखे,
पाई सच्ची समझ प्रभु पास तेरे आकर, फिर भी ना बच सके अपनेआप से, के खाते रहे धोखा।
मतलब भरे इस जहान में दोस्तों, ना हमने है कुछ देखा