View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4857 | Date: 30-Oct-20192019-10-302019-10-30मेरा मेरा करके मर गया, न उतारा कुछ सब डूब गयाSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mera-mera-karake-mara-gaya-na-utara-kuchha-saba-duba-gayaमेरा मेरा करके मर गया, न उतारा कुछ सब डूब गया,
तेरा तेरा करके जो जिया, वो तो तर गया सबकुछ पा गया,
यही हकीकत है, जान गया इस हकीकत को, फिरभी न कुछ किया।
जिया के मरा, तो क्या किया यही ना समझ सके,
जगत पूरा बस यही सिलसिले में चलता रहा ।
न समझा कुछ, खुद भी सबको समझाते रहा,
भूल कर सजदा उस खुदा को, वाह वाह खुद की करता रहा ।
कारवाँ इस जहाँ का बस यों ही चलता रहा,
भूलकर इनायत ये खुदा तेरी, अपनी आरजू पर जीता रहा,
क्या आया, क्या गया न समझा कुछ, कारवाँ यों ही चलता रहा ।
मेरा मेरा करके मर गया, न उतारा कुछ सब डूब गया