View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3340 | Date: 26-Mar-19991999-03-26मेरा प्यार तू, मेरा एतबार, मेरे दिल का करार तूhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mera-pyara-tu-mera-etabara-mere-dila-ka-karara-tuमेरा प्यार तू, मेरा एतबार, मेरे दिल का करार तू,

बिन तेरे मैं कुछ नहीं, मेरा सबकुछ बस तू ही तू,

आँखों में छुपि रोशनी तू, मेरे मन का प्रकाश तू,

मेरे जीवन का सार तू, धड़कते दिलका प्यार तू,

जाना ये हमने जाना, कि हमारी जान तू,

बिन तेरे कैसे जियें, कि तनमें जो बहे लहू, वो भी तू

तन का श्रृंगार तू, मन का दर्पण तू, मेरा प्यार ….

मोहब्बत का पहला अहसास तू, मेरा तो प्यार तू,

बिन तेरे मैं कुछ नहीं, मेरा तो सबकुछ है तू,

जिसे चाहे दिल पाना वो तो है सिर्फ तू ही तू।

मेरा प्यार तू, मेरा एतबार, मेरे दिल का करार तू

View Original
Increase Font Decrease Font

 
मेरा प्यार तू, मेरा एतबार, मेरे दिल का करार तू,

बिन तेरे मैं कुछ नहीं, मेरा सबकुछ बस तू ही तू,

आँखों में छुपि रोशनी तू, मेरे मन का प्रकाश तू,

मेरे जीवन का सार तू, धड़कते दिलका प्यार तू,

जाना ये हमने जाना, कि हमारी जान तू,

बिन तेरे कैसे जियें, कि तनमें जो बहे लहू, वो भी तू

तन का श्रृंगार तू, मन का दर्पण तू, मेरा प्यार ….

मोहब्बत का पहला अहसास तू, मेरा तो प्यार तू,

बिन तेरे मैं कुछ नहीं, मेरा तो सबकुछ है तू,

जिसे चाहे दिल पाना वो तो है सिर्फ तू ही तू।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


mērā pyāra tū, mērā ētabāra, mērē dila kā karāra tū,

bina tērē maiṁ kucha nahīṁ, mērā sabakucha basa tū hī tū,

ām̐khōṁ mēṁ chupi rōśanī tū, mērē mana kā prakāśa tū,

mērē jīvana kā sāra tū, dhaḍa़katē dilakā pyāra tū,

jānā yē hamanē jānā, ki hamārī jāna tū,

bina tērē kaisē jiyēṁ, ki tanamēṁ jō bahē lahū, vō bhī tū

tana kā śrr̥ṁgāra tū, mana kā darpaṇa tū, mērā pyāra ….

mōhabbata kā pahalā ahasāsa tū, mērā tō pyāra tū,

bina tērē maiṁ kucha nahīṁ, mērā tō sabakucha hai tū,

jisē cāhē dila pānā vō tō hai sirpha tū hī tū।