View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3339 | Date: 26-Mar-19991999-03-26तू महफूज़ रहे, तू दिल मेरा, मुझे बार बार एक बात कहे ।https://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tu-mahaphuja-rahe-tu-dila-mera-muje-bara-bara-eka-bata-kaheतू महफूज़ रहे, तू दिल मेरा, मुझे बार बार एक बात कहे ।

मेरे साथ रहे तू, मेरे पास रहे सदा तू, मेरे दिल में रहे ।

मेरे खयालोमें रहे तू सदा, तू महफूज़ रहे, मेरे खयालो में खयाल तेरा महफूज़ रहे ।

तेरी सारी कश्तियों को किनारा मिले, तू महफूज़ रहे, तू महफूज़ रहे ।

मुझे अँधेरे से बाहर निकालनेवाले, तू हरदम मेरे साथ रहे ।

रोशनी बनकर मुझे सत्य समझाने वाले, तू महफूज़ रहे ।

ज़िंदगी का सच्चा मतलब समझानेवाले, तू महफूज़ रहे ।

ना हो दर्द कभी तुझे, हमारे दर्द को मिटानेवाले ।

ना करे वार कभी तुझपर कोई, हमारे सारे जखम मिटानेवाले ।

ना दूर ना पास, तू हमारे दिलमें रहे, तू महफूज़ ...

तू महफूज़ रहे, तू दिल मेरा, मुझे बार बार एक बात कहे ।

View Original
Increase Font Decrease Font

 
तू महफूज़ रहे, तू दिल मेरा, मुझे बार बार एक बात कहे ।

मेरे साथ रहे तू, मेरे पास रहे सदा तू, मेरे दिल में रहे ।

मेरे खयालोमें रहे तू सदा, तू महफूज़ रहे, मेरे खयालो में खयाल तेरा महफूज़ रहे ।

तेरी सारी कश्तियों को किनारा मिले, तू महफूज़ रहे, तू महफूज़ रहे ।

मुझे अँधेरे से बाहर निकालनेवाले, तू हरदम मेरे साथ रहे ।

रोशनी बनकर मुझे सत्य समझाने वाले, तू महफूज़ रहे ।

ज़िंदगी का सच्चा मतलब समझानेवाले, तू महफूज़ रहे ।

ना हो दर्द कभी तुझे, हमारे दर्द को मिटानेवाले ।

ना करे वार कभी तुझपर कोई, हमारे सारे जखम मिटानेवाले ।

ना दूर ना पास, तू हमारे दिलमें रहे, तू महफूज़ ...



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


tū mahaphūja़ rahē, tū dila mērā, mujhē bāra bāra ēka bāta kahē ।

mērē sātha rahē tū, mērē pāsa rahē sadā tū, mērē dila mēṁ rahē ।

mērē khayālōmēṁ rahē tū sadā, tū mahaphūja़ rahē, mērē khayālō mēṁ khayāla tērā mahaphūja़ rahē ।

tērī sārī kaśtiyōṁ kō kinārā milē, tū mahaphūja़ rahē, tū mahaphūja़ rahē ।

mujhē am̐dhērē sē bāhara nikālanēvālē, tū haradama mērē sātha rahē ।

rōśanī banakara mujhē satya samajhānē vālē, tū mahaphūja़ rahē ।

ja़iṁdagī kā saccā matalaba samajhānēvālē, tū mahaphūja़ rahē ।

nā hō darda kabhī tujhē, hamārē darda kō miṭānēvālē ।

nā karē vāra kabhī tujhapara kōī, hamārē sārē jakhama miṭānēvālē ।

nā dūra nā pāsa, tū hamārē dilamēṁ rahē, tū mahaphūja़ ...