View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1002 | Date: 03-Oct-19941994-10-03मेरे महबूब, मेरे खुदा, तेरे चरणों में अर्पण ये मेरा जीवनhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mere-mahabuba-mere-khuda-tere-charanom-mem-arpana-ye-mera-jivanaमेरे महबूब, मेरे खुदा, तेरे चरणों में अर्पण ये मेरा जीवन,

मैंने तेरा ही तुझको दिया, पहली बार कुछ अच्छा किया।

रहे ये भाव और ये भावना सदा, ना रहु मैं कभी तुझसे जुदा,

मेरे मन में मेरे दिल में तू रहे, ना रहे और कोई तमन्ना।

करम इतना तू मूझपर करना, मेरी नजर में तू सदा रहेना,

ना करूँ कभी कुछ बुरा बुराई से, तू मुझे दूर रखना।

हर श्वास पर लिखूँ तेरा नाम, भक्ति ऐसी मुझे देना,

रहे हर कदम पर तू संग, विश्वास ऐसा मुझे देना।

ना रहे कोई मुझ में कमी, पूर्ण मुझे तू बनाना,

हर पल तेरे प्यार का संगीत मैं सुनुँ, लगन ऐसी मुझे देना

मेरे महबूब, मेरे खुदा, तेरे चरणों में अर्पण ये मेरा जीवन

View Original
Increase Font Decrease Font

 
मेरे महबूब, मेरे खुदा, तेरे चरणों में अर्पण ये मेरा जीवन,

मैंने तेरा ही तुझको दिया, पहली बार कुछ अच्छा किया।

रहे ये भाव और ये भावना सदा, ना रहु मैं कभी तुझसे जुदा,

मेरे मन में मेरे दिल में तू रहे, ना रहे और कोई तमन्ना।

करम इतना तू मूझपर करना, मेरी नजर में तू सदा रहेना,

ना करूँ कभी कुछ बुरा बुराई से, तू मुझे दूर रखना।

हर श्वास पर लिखूँ तेरा नाम, भक्ति ऐसी मुझे देना,

रहे हर कदम पर तू संग, विश्वास ऐसा मुझे देना।

ना रहे कोई मुझ में कमी, पूर्ण मुझे तू बनाना,

हर पल तेरे प्यार का संगीत मैं सुनुँ, लगन ऐसी मुझे देना



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


mērē mahabūba, mērē khudā, tērē caraṇōṁ mēṁ arpaṇa yē mērā jīvana,

maiṁnē tērā hī tujhakō diyā, pahalī bāra kucha acchā kiyā।

rahē yē bhāva aura yē bhāvanā sadā, nā rahu maiṁ kabhī tujhasē judā,

mērē mana mēṁ mērē dila mēṁ tū rahē, nā rahē aura kōī tamannā।

karama itanā tū mūjhapara karanā, mērī najara mēṁ tū sadā rahēnā,

nā karūm̐ kabhī kucha burā burāī sē, tū mujhē dūra rakhanā।

hara śvāsa para likhūm̐ tērā nāma, bhakti aisī mujhē dēnā,

rahē hara kadama para tū saṁga, viśvāsa aisā mujhē dēnā।

nā rahē kōī mujha mēṁ kamī, pūrṇa mujhē tū banānā,

hara pala tērē pyāra kā saṁgīta maiṁ sunum̐, lagana aisī mujhē dēnā