View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1002 | Date: 03-Oct-19941994-10-031994-10-03मेरे महबूब, मेरे खुदा, तेरे चरणों में अर्पण ये मेरा जीवनSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mere-mahabuba-mere-khuda-tere-charanom-mem-arpana-ye-mera-jivanaमेरे महबूब, मेरे खुदा, तेरे चरणों में अर्पण ये मेरा जीवन,
मैंने तेरा ही तुझको दिया, पहली बार कुछ अच्छा किया।
रहे ये भाव और ये भावना सदा, ना रहु मैं कभी तुझसे जुदा,
मेरे मन में मेरे दिल में तू रहे, ना रहे और कोई तमन्ना।
करम इतना तू मूझपर करना, मेरी नजर में तू सदा रहेना,
ना करूँ कभी कुछ बुरा बुराई से, तू मुझे दूर रखना।
हर श्वास पर लिखूँ तेरा नाम, भक्ति ऐसी मुझे देना,
रहे हर कदम पर तू संग, विश्वास ऐसा मुझे देना।
ना रहे कोई मुझ में कमी, पूर्ण मुझे तू बनाना,
हर पल तेरे प्यार का संगीत मैं सुनुँ, लगन ऐसी मुझे देना
मेरे महबूब, मेरे खुदा, तेरे चरणों में अर्पण ये मेरा जीवन