View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 2677 | Date: 11-Sep-19981998-09-11मेरी रक्षा करनेवाला मुझे सँभालनेवाला जब तू है तो मुझे बेफिक्र रहना है।https://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=meri-raksha-karanevala-muje-sambhalanevala-jaba-tu-hai-to-muje-bephikraमेरी रक्षा करनेवाला मुझे सँभालनेवाला जब तू है तो मुझे बेफिक्र रहना है।

ना करनी है फिक्र मुझेकिसी बात की, कि के मुझे बेफिक्र रहना है।

खिलानेवाला और मुझे पालनेवाला जब तू है तो मुझे बेफिक्र रहना है।

रहना है मुझे तेरा नाम लेते, के नाम तेरा लेकर मुझे जीना है।

मिटाने है सारे भ्रम दिल से, के दिल में तुझको बसाना है।

छोड़कर साथ अपनी फिक्र की, पुजा मुझे करनी है।

पाना है तूजको मुझे, ना फिक्र की पूजा मुझे करनी है।

बढ़ाना है अपने विश्वास को इतना मुझे, के बेफिक्र मुझे रहना है।

प्रभु अपने कर्तव्य को निभाना है बड़े प्यार से, ना इसमें कोई कमी रहने देनी है।

करनी है सारी फिक्र तेरे हवाले, के मुझे बेफिक्र रहना है।

मेरी रक्षा करनेवाला मुझे सँभालनेवाला जब तू है तो मुझे बेफिक्र रहना है।

View Original
Increase Font Decrease Font

 
मेरी रक्षा करनेवाला मुझे सँभालनेवाला जब तू है तो मुझे बेफिक्र रहना है।

ना करनी है फिक्र मुझेकिसी बात की, कि के मुझे बेफिक्र रहना है।

खिलानेवाला और मुझे पालनेवाला जब तू है तो मुझे बेफिक्र रहना है।

रहना है मुझे तेरा नाम लेते, के नाम तेरा लेकर मुझे जीना है।

मिटाने है सारे भ्रम दिल से, के दिल में तुझको बसाना है।

छोड़कर साथ अपनी फिक्र की, पुजा मुझे करनी है।

पाना है तूजको मुझे, ना फिक्र की पूजा मुझे करनी है।

बढ़ाना है अपने विश्वास को इतना मुझे, के बेफिक्र मुझे रहना है।

प्रभु अपने कर्तव्य को निभाना है बड़े प्यार से, ना इसमें कोई कमी रहने देनी है।

करनी है सारी फिक्र तेरे हवाले, के मुझे बेफिक्र रहना है।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


mērī rakṣā karanēvālā mujhē sam̐bhālanēvālā jaba tū hai tō mujhē bēphikra rahanā hai।

nā karanī hai phikra mujhēkisī bāta kī, ki kē mujhē bēphikra rahanā hai।

khilānēvālā aura mujhē pālanēvālā jaba tū hai tō mujhē bēphikra rahanā hai।

rahanā hai mujhē tērā nāma lētē, kē nāma tērā lēkara mujhē jīnā hai।

miṭānē hai sārē bhrama dila sē, kē dila mēṁ tujhakō basānā hai।

chōḍa़kara sātha apanī phikra kī, pujā mujhē karanī hai।

pānā hai tūjakō mujhē, nā phikra kī pūjā mujhē karanī hai।

baḍha़ānā hai apanē viśvāsa kō itanā mujhē, kē bēphikra mujhē rahanā hai।

prabhu apanē kartavya kō nibhānā hai baḍa़ē pyāra sē, nā isamēṁ kōī kamī rahanē dēnī hai।

karanī hai sārī phikra tērē havālē, kē mujhē bēphikra rahanā hai।