View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1760 | Date: 17-Sep-19961996-09-171996-09-17न जाने ए खुदा तू कब और क्या करवाता है|Sant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-jane-e-khuda-tu-kaba-aura-kya-karavata-haiन जाने ए खुदा तू कब और क्या करवाता है|
अचानक यू ही तू सबकुछ करता रहता है, न जाने ...
पिलाता है कभी खुशी भरे जाम, तो कभी तू रूलाता है, न जाने ...
अनजानो से कभी मिलाता है, अपनों से बेगाना कभी तू बनाता है|
ना मिले मिसाल हमारी कभी, हमें तू बेमिसाल बना देता है|
समझदारी भरी बातें तो कभी, नादानीयत हमें सीखाता है|
कहता नही है पहले से कभी हमें तू कुछ, ना ही कुछ हमें बताता है|
कभी हमें चैन तू देता है, तो कभी हमारा चैन तू उड़ाता है|
कभी हमसे रूठ तू जाता है तो कभी मुस्कुरा तू देता है|
हमें अपनी मंजिलें-मक्सद तक पहुँचा देता है, ना जाने ये ...
न जाने ए खुदा तू कब और क्या करवाता है|