View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3298 | Date: 11-Mar-19991999-03-111999-03-11पीना है मुझे तेरी मोहब्बत का जाम, चाहे जो भी हो अंजामSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=pina-hai-muje-teri-mohabbata-ka-jama-chahe-jo-bhi-ho-anjamaपीना है मुझे तेरी मोहब्बत का जाम, चाहे जो भी हो अंजाम,
मेरे दिल का है ये पैगाम कि पीना है मुझे तेरी मोहब्बत का जाम।
पीना है कुछ इस तरह कि लबों पर मेरे रहे सिर्फ तेरा नाम,
भूलें हम सबकुछ जीवन में, तेरे प्यार में भूलें अपना नाम,
भूलें सारी फरियादें कि दिलसे, मिट जाये सारे इल्ज़ाम,
चाहत को हमारी, मिले अपनी मंज़िले मुकाम, पीना है ...
मिटे जुदाई दिल से, मिटे सारी बुराई कि, पीना है मुझे ...
तेरी खुदाई में रहे हम खोये, तेरी खुशबु से महके हमारा धाम,
बड़ी मुश्किल से मिलता है पर, पीना है हमें तेरी मोहब्बत का जाम,
पी कर रहें सदा नशे में कि सुबह शाम रहे तेरा ध्यान।
पीना है मुझे तेरी मोहब्बत का जाम, चाहे जो भी हो अंजाम