View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3009 | Date: 24-Nov-19981998-11-241998-11-24नाम तेरा लेते जाना है, ध्यान लगाकर काम पूरा हमें करना हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=nama-tera-lete-jana-hai-dhyana-lagakara-kama-pura-hamem-karana-haiनाम तेरा लेते जाना है, ध्यान लगाकर काम पूरा हमें करना है,
गुजरे हम जिस राह से, उस राह को जगमगाते जान है ।
गुनगुनाते जाना है, लगन से काम अपना करते जाना है,
अपनी ख्वाइशों को करना हो पूरा, तो काम करते जाना है ।
भूलकर थकावट और आलस को, मेहनत अपनाकर जीना है,
ख्वाब बदलेंगे हकिकत में, हौसला बुलंद करना है ।
भूलकर अपनी दास्ताएँ पुरानी, जो कर रहे है उस में मन लगाना हे,
कदम की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ाते जाना है, तेरा नाम लेकर ...
रहे धुन में सदा तेरी, के कर्म बाकी भी करते जाना है,
याद कर-करके तुझको, अपनेआप को भूल जाना है ।
नाम तेरा लेते जाना है, ध्यान लगाकर काम पूरा हमें करना है