View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3006 | Date: 22-Nov-19981998-11-221998-11-22आप आनंद देकर प्रभु कभी संजोग ऐसे देते हैSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apa-ananda-dekara-prabhu-kabhi-sanjoga-aise-dete-haiआप आनंद देकर प्रभु कभी संजोग ऐसे देते है,
के पता हमें चल जाता है, के आपकी दी खुशी कितनी देर तक रहती है ।
आए पास, भूल गए दुनिया को, के आप में खो जाते है,
लौटे जब दुनिया की ओर, तो पता हमें चलता है, के कितना याद आप को करते है ।
ना दोहराए कही दुनिया का तराना साथ आपके, आप खयाल इसका रखते है,
ऐसा तो नही के अनजान है आप हम से, अच्छी तरह आप हमें पहचानते है,
के लगे माया का रंग हमें और आप को हम पल में भूल जाते है ।
ना भूले आपको, करते रहे सदा याद आप को, हम भी यही चाहते है,
पर अपनी इच्छाओं के हाथों हम तो बहुत जल्दी थक जाते है ।
करे माया में रहकर याद आपको, तो उसे हम कृपा आप की कहते है,
संजोगों का वार हम जब सहे, तब याद आप को कर लेते है ।
आप आनंद देकर प्रभु कभी संजोग ऐसे देते है