View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4094 | Date: 09-Apr-20012001-04-09पल बदलने से पहले, बदले अपने इरादेhttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=pala-badalane-se-pahale-badale-apane-iradeपल बदलने से पहले, बदले अपने इरादे,

ऐसे हैं, ऐसे हम तो बेचैनी के दीवाने।

कहें खुदा तुझसे हजार बातें एक साथ में,

कहकर उन्हें फिर चैन अपना गँवाये, ऐसे है .....

कभी घबराए, कभी पछताये, कभी तड़प के पास तेरे आये ।

पर चैन से नाता ना निभाये, ऐसे हैं ऐसे हम .....

मिल जाये कुछ ना कुछ हमें कि कमियाँ हमें बहोत सतायें ।

अपनी इच्छाओं के आगे हम ना चैन पायें, कि ऐसे....

करते है दुवा तुझसे खुदा आज हम, कर दें कोई करिश्मा,

कि अपने आपसे अपने आपको मिला दें, कि अपना दीवाना हमें बना दे ।

पल बदलने से पहले, बदले अपने इरादे

View Original
Increase Font Decrease Font

 
पल बदलने से पहले, बदले अपने इरादे,

ऐसे हैं, ऐसे हम तो बेचैनी के दीवाने।

कहें खुदा तुझसे हजार बातें एक साथ में,

कहकर उन्हें फिर चैन अपना गँवाये, ऐसे है .....

कभी घबराए, कभी पछताये, कभी तड़प के पास तेरे आये ।

पर चैन से नाता ना निभाये, ऐसे हैं ऐसे हम .....

मिल जाये कुछ ना कुछ हमें कि कमियाँ हमें बहोत सतायें ।

अपनी इच्छाओं के आगे हम ना चैन पायें, कि ऐसे....

करते है दुवा तुझसे खुदा आज हम, कर दें कोई करिश्मा,

कि अपने आपसे अपने आपको मिला दें, कि अपना दीवाना हमें बना दे ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


pala badalanē sē pahalē, badalē apanē irādē,

aisē haiṁ, aisē hama tō bēcainī kē dīvānē।

kahēṁ khudā tujhasē hajāra bātēṁ ēka sātha mēṁ,

kahakara unhēṁ phira caina apanā gam̐vāyē, aisē hai .....

kabhī ghabarāē, kabhī pachatāyē, kabhī taḍa़pa kē pāsa tērē āyē ।

para caina sē nātā nā nibhāyē, aisē haiṁ aisē hama .....

mila jāyē kucha nā kucha hamēṁ ki kamiyām̐ hamēṁ bahōta satāyēṁ ।

apanī icchāōṁ kē āgē hama nā caina pāyēṁ, ki aisē....

karatē hai duvā tujhasē khudā āja hama, kara dēṁ kōī kariśmā,

ki apanē āpasē apanē āpakō milā dēṁ, ki apanā dīvānā hamēṁ banā dē ।