View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4094 | Date: 09-Apr-20012001-04-092001-04-09पल बदलने से पहले, बदले अपने इरादेSant Sri Apla Mahttps://www.mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=pala-badalane-se-pahale-badale-apane-iradeपल बदलने से पहले, बदले अपने इरादे,
ऐसे हैं, ऐसे हम तो बेचैनी के दीवाने।
कहें खुदा तुझसे हजार बातें एक साथ में,
कहकर उन्हें फिर चैन अपना गँवाये, ऐसे है .....
कभी घबराए, कभी पछताये, कभी तड़प के पास तेरे आये ।
पर चैन से नाता ना निभाये, ऐसे हैं ऐसे हम .....
मिल जाये कुछ ना कुछ हमें कि कमियाँ हमें बहोत सतायें ।
अपनी इच्छाओं के आगे हम ना चैन पायें, कि ऐसे....
करते है दुवा तुझसे खुदा आज हम, कर दें कोई करिश्मा,
कि अपने आपसे अपने आपको मिला दें, कि अपना दीवाना हमें बना दे ।
पल बदलने से पहले, बदले अपने इरादे